विधानसभा मानसून सत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं की बारिश
परिवहन टैक्स, बिजली और पानी के बिल का विलंब शुल्क माफ करने से जहां राजस्व प्रभावित होगा। वहीं बाकी घोषणाओं के लिए सरकार को अतिरिक्त धन का इंतजाम करना होगा। सत्र के चौथे दिन शून्यकाल के दौरान सीएम ने चौंकाने वाले अंदाज में सरकार के कुछ और फैसलों का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि राज्य के आर्थिक संसाधनों में सरकार हर वर्ग की सहायता के लिए भरसक प्रयास कर रही है।
विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं की बारिश कर दी। परिवहन सेक्टर को छह महीने के लिए टैक्स छूट देने का ऐलान किया है तो बिजली के बिलों के फिक्स चार्ज पर भी तीन माह की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही पर्यावरण मित्रों को छह महीने तक दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता, पीएम स्वनिधि में रजिस्टर्ड लाभार्थियों को पांच महीने तक दो दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। 3.54 लाख लोगों से सीधा सीधा जुड़ी ये सभी घोषणाएं 202 करोड़ रुपये से अधिक राशि की है।
वाहनों को छह माह की टैक्स छूट
राज्य में रजिस्टर्ड वाहनों को छह महीने के लिए सेवायान कर से छूट दी जाएगी। 96 हजार 380 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस पर 75.80 करेाड़ रुपये व्यय आएगा। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर छह माह के लिए छूट रहेगी। इस पर 32.50 करोड़ रुपये खर्च होगा।
फिक्सचार्ज में और विलंब शुल्क में तीन महीने की छूट
बिजली के बिलों पर फिक्सचार्ज को तीन महीने तक छूट दी जाएगी। इससे दो लाख 24 हजार 604 लोगों का लाभ मिलेगा। इस पर 24.63 करेाड़ का खर्च होगा। बिजली के बिल देर से जमा करने पर लगने वाले शुल्क को भी तीन माह के लिए छूट मिलेगी। इस पर 36.42 करोड़ का खर्च आएगा।
पर्यावरण मित्र और पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को आर्थिक सहायता
शहरी विकास विभाग के 8300 पर्यावरण मित्रों और पीएम स्वनिधि योजना में रजिस्ट्रर्ड करीब 25 हजार लाभार्थियों को पांच महीने तक दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए सरकार को 33.30 करोड़ रुपये का इंतजाम करना होगा।