सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया 497 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास

गुरुवार को शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिडकुल स्थित इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी के फेस 2 में संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि चार माह के कार्यकाल में उन्होंने चार सौ से अधिक हर वर्ग के लिए सटीक फैसले लिए हैं। कई फैसले तो राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए लिए हैं। उन्होंने कहा कि सिडकुल की स्थापना पूर्व 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में हुई थी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के सिडकुल स्थित इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी फेस दो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 528 मकान सहित लगभग 497 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही रोशनाबाद के नवोदय नगर में इंटर कॉलेज का निर्माण कराने की भी घोषणा की। शिलान्यास में जगजीतपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज का निर्माण भी शामिल है।

नवोदय नगर में इंटर कालेज खुलने से छात्र छात्राओं को दूरी तय करने से राहत मिलेगी। इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौधारोपण कर भूमि पूजन किया। मौके पर गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, बहादराबाद इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु राम सैनी सहित सिडकुल की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीतापुर पेयजल योजना 75 करोड़, बहादराबाद पेयजल योजना 42 करोड़, रावली महदूद में 13 करोड़, सलेमपुर महदूद पेयजल योजना 12 करोड़, औरंगाबाद पेयजल योजना 4 करोड़, ज्वालापुर की धीरवाली में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण 1.65 करोड़, ज्वालापुर में पेयजल नलकूप का निर्माण, जगजीतपुर में 350 करोड़ रुपए की योजना से मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर, सीतापुर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित आदि जगह में सीवर पाइप लाइन का कार्य शामिल है।

भाजपा ने मनाया एनडी तिवारी का जन्म

सीएम ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बातों ही बातों में कांग्रेस पर हमला बोला। कहा कि एनडी तिवारी को कांग्रेस ने कभी याद नहीं किया। जबकि भाजपा ने 18 अक्तूबर को उनका जन्मदिन मनाया। सीएम धामी ने कहा कि सरकार गौरव पुरस्कार को बिना किसी भेदभाव के संघर्षशील लोगों को देगी। कहा कि बिना किसी राजनीति और भेदभाव के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का नाम उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए चुना गया।

सरकार लाएगी नई खेल नीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का नाम लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर वह आज इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हैं। कहा कि बहुत कम लोग वंदना कटारिया को जानते थे। लेकिन आज हॉकी में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड के साथ देश का नाम रोशन किया है। धामी ने वंदना कटारिया की जमकर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *