सीएम ने दिए भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश
बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर प्रसारित की जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसएसपी को निर्देश दिए।
उत्तराखंड सरकार ने सोशल मीडिया पर 16 जुलाई से प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की खबर को झूठा और भ्रामक करार दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी को गलत खबर प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं। जब तक जनता को योजनाओं की जानकारी नहीं होगी, वे उसका लाभ नहीं उठा सकेगी। इसलिए कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह राज्य सरकार की कम से कम 10 प्रमुख योजनाओं की जानकारी रखे और उसे जनता के बीच साझा करे। आधुनिक संचार साधनों का इस्तेमाल कर यह कार्य कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने प्रत्येक गांव को नेटवर्क से जोड़ने का कार्य आरंभ किया है। सभी जिला कार्यालयों को भी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आरंभ की गई है। 10 हजार लोगों को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत 25-25 किलोवाट की सौर योजना तैयार की है। इससे 15 हजार तक की आय होगी। प्रदेश के बाहर 15-20 हजार की नौकरी करने वाले युवाओं के लिये यह योजना लाभकारी हो सकती है।
इसके साथ वे अपना और भी कार्य सकते हैं। 10 हजार युवाओं को बाइक टैक्सी योजना से जोड़ा जा रहा है। दुधारू पशुओं के लिए 20 हजार की धनराशि दी जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिए जाने की योजना है। इसी प्रकार की अनेक स्वरोजगार की योजनाएं हैं। जिनकी जानकारी होनी जरूरी है तभी वे जनता इसका लाभ ले सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकटकाल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। हमने अपने पर नियंत्रण करना भी सीखा है। हमें समाज को इससे भयभीत नही होने देना है बल्कि सावधान रहकर इस चुनौती का सामना करना है।