सीएम धामी ने ध्वजारोहण कर कहा- विकास करना सरकार की प्राथमिकता

सीएम धामी ने ध्वजारोहण कर कहा- विकास करना सरकार की प्राथमिकता

राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, पूर्व सैनिक, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान के साथ गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसके अलावा केंद्र के सहयोग से आलवेदर सड़क, नमामि गंगे, दिल्ली-देहरादून हाइवे, टिहरी और देहरादून को टनल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेसकोर्स रोड स्थित पुलिस लाइन में झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें एक दूसरे के सहयोग से प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रही हैं।

इसके अलावा टनकपुर-बागेश्वर और अल्मोड़ा- पौड़ी को रेललाइन से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।10 वी, 12वीं के बच्चों के लिए टेबलेट और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। इसके अलावा नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने की घोषणा की। इस दौरान उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। परेड के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

धामी गैरसैंण में फहराएंगे तिरंगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर भराड़ीसैंण (गैरसैंण)  विधानसभा में भी तिरंगा फहराएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से गैरसैंण पहुंचेंगे और पौने बारह बजे  विधानसभा भवन परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *