उन्होंने सभी नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें। लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें।
उत्तराखंड से बाहर रहने वाले जो भी नागरिक अपने गांव या शहर वापिस आ रहे हैं उनसे आग्रह है कि अपने घर जाकर अपने को परिवार के सभी लोगों से 14 दिन तक अलग रहें। सामाजिक दूरी बनाए रखें और संक्रमण के किसी भी लक्षण के पाए जाने पर जिला अस्पताल में सम्पर्क करें। 104 हेल्पलाईन की भी मदद लें।
कहा कि 104 हेल्पलाइन नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सीएम रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें। यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है। सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है। कहा कि घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें ।