वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीएम की अपील, बिना मास्क घर से न निकलें
सीएम ने कहा, सभी लोग सतर्क रहें, सावधान रहें और कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन अनिवार्यता से करें। उन्होंने मास्क की नई परिभाषा भी बताई।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देख सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर प्रदेश वासियों से सतर्कता बरतने कीअपील की।सीमा ने कहा कि सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मास्क या फेस-कवर का सही से प्रयोग करें। बिना मास्क घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। मास्क बोझ नही बल्कि यह हमारी सुरक्षा है।
कहा कि चार अक्षर के मास्क का गहरा अर्थ है। एम यानि मेरा, ए यानि आपका एस यानि सुरक्षा और क यानि कवच। मेरा आपका सुरक्षा कवच।
गौरतलब है कि प्रदेशभर में कोरेना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28,226 हो गई है। चिंता की बात है कि प्रदेश में वायरस के सामने अब तक तीन सौ से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ दिया है।