सीएम और स्पीकर गैरसैंण में कार्यक्रम में होंगे शामिल
विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को देहरादून में बताया कि वह और सीएम 15 अगस्त को गैरसैंण जाएंगे। इस बारे में सीएम से बात हो गई है और उन्होंने भी गैरसैंण जाने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में झंडारोहण में शामिल होने के बाद वह दून विधानसभा में झंडारोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह पहला मौका होगा जब राज्य के सीएम 15 अगस्त के मौके पर गैरसैंण पहुंचेंगे।
इसके बाद वह सीएम के साथ हेलीकॉप्टर से गैरसैंण जाएंगे। मौसम साफ रहा तो दोनों गैरसैंण में पौधरोपण भी करेंगे। अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण राज्य की सवा करोड़ जनता की भावनाओं का विषय है और सरकार गैरसैंण के विकास को निरंतर प्रयास कर रही है।
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है और इससे पर्वतीय क्षेत्र के विकास को मदद मिलेगी। उधर,चमोली प्रशासन ने अभी सीएम के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
हालांकि 15 अगस्त को लेकर मौसम विभाग से फीडबैक लिया जा रहा है। विभाग ने 14 तक बारिश की संभावना जताई है पर 15 अगस्त के लिए कोई भविष्यवाणी नहीं की है।