देहरादून। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) की नई जिम्मेदारी तय की गई है। सीपीयू अब चालान के अलावा जाम खुलवाने और स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए भी प्रयास करेगी। राजधानी की नाकेबंदी में उनकी जिम्मेदारी तय होगी। सीपीयू की 40 प्रतिशत यूनिट उन चौराहों पर तैनात होगी, जहां सबसे ज्यादा यातायात दबाव रहता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की शिकायत को फेसबुक पर नया पेज बनाया जाएगा।
देहरादून। ट्रैफिक निदेशालय ने विवादों में आने के बाद सीपीयू की एसओपी में बदलाव का फैसला किया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंथन किया। डीजी ने कहा कि सीपीयू दुर्घटना, जाम और अपराध नियंत्रण पर काम करे। हेलमेट से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने, रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, स्टंग ड्राइविंग और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई करे। महिलाओं से छेड़छाड़, चेन लूट, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग पर भी यह फोकस करें।
निदेशक यातायात केवल खुराना ने बताया कि एसपी ट्रैफिक प्रत्येक 15 दिन में वीडियो रिकार्डिंग का अवलोकन करेंगे। यदि वीडियो में छेड़छाड़ की बात सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक निदेशालय भी आकस्मिक चेकिंग करेगा। एसपी यातायात हर सप्ताह मंगलवार को परेड कर सीपीयू को जनता से अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण देंगे।
सीपीयू की मोटरसाइकिल पर लगे जीपीएस को हेल्पलाइन 112 से जोड़ा जाए। उन्हाेंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की शिकायत के लिए फेसबुक पर नया पेज बनाया जाएगा, ताकि आम जनता सीधे अपनी शिकायत ट्रैफिक निदेशालय को भेज सके। एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य, एसपी ट्रैफिक हरिद्वार टीसी मंजूनाथ, सीओ सदर हरिद्वार आयुष अग्रवाल, आईपीएस रविता जुयाल आदि प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित रही।