देहरादून। जनपद के उमेदपुर क्षेत्र में स्थित एलिज़ाबेथ पब्लिक स्कूल में बुद्धवार को क्रिसमस को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य एमानुएल राजवर्गेश के संबोधन से हुई। उन्होंने अपने सम्बोधन में क्रिसमस के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व स्थानीय लोगों समेत मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।
वहीँ मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद श्री रेव. भंडारी ने क्रिसमस के आयोजन एवँ प्रभु यीशु के जीवनकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों से जीवन में अच्छे और सच्चे इंसान बनने का आह्वान किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में एलकेजी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों ने क्रिसमस के गीतों पर थिरकते हुए वहाँ मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। बड़े बच्चों में रूफ़ा, जोहान, ओलिविया, एवं आदित्य आदि ने नृत्य व गीत की प्रस्तुतियां दी। जबकि छोटे एलकेजी व यूकेजी के बच्चों में वंश नैठाले, ऐडन, अर्णव, अदिति, स्तूति चमोली एवं वंश नौटियाल आदि ने क्रिसमस के गीत एवं ज़िंगलबेल पर नृत्य किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की मुख्य शिक्षिका मिनी एमानुएल ने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर मिनी एमानुएल के साथ ही कविता, अंजू , दीपा, मीना जोशी, आरजू एवं शेबानंदा आदि स्कूल के टीचर्स उपस्थित रहे।