चित्रकला, सामान्य ज्ञान और क्विज प्रतियोगिता की गई आयोजित

देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजावाला कौलागढ़ में चित्रकला सामान्य ज्ञान और क्विज प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्सव दिखा प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर पांच तक के बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने अपनी इच्छा के अनुसार चित्र बनाएं क्यूज प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जो भी सामान्य ज्ञान के ऊपर या उन विषय पर उनसे प्रश्न पूछा गया।

उन्होंने उसका जवाब दिया। जिसमें कक्षा 3 केे छात्र बबलू ले प्रथम स्थान लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं सभी विद्यालयों में होनी चाहिए। इससे बच्चों में ज्ञान बढ़ता है और हर कोई बच्चा पुरस्कार पाकर आगे बढ़ने की एक लालसा सी उजागर होती है।

इस अवसर पर मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन जी ने बच्चों को सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम हमारे आस पास जो भी घटनाएं होती हैं या जो भी हादसा होता है उसको हम न्यूज़ पेपर के द्वारा किताबों के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कोई भी कंपटीशन हो या कोई भी प्रतियोगिता हो उस में अवश्य भाग लेना चाहिए।

उसके लिए चाहिए कि हमें इसके बारे में जानकारी है कि नहीं है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता जी ने बच्चों में यह उत्साह देखकर कहा कि यह बच्चे हमारे देश की आने वाली पीढ़ी हैं और इन बच्चों को हम जो संस्कार दे रहे हैं आगे चलकर देश को बनाने में काम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *