देहरादून। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने विधान सभा सभाकक्ष में गन्ना विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डोईवाला 52 करोड़, नादेही 36 करोड़, किच्छा 54 करोड़ एवं बाजपुर 50 करोड़ घाटे में चलने वाले चीनी मिल को उबारने के लिए रोडमैप तैयार किया जायेगा एवं ढांचागत सुधार किया जाएगा। चीनी मिलों के सुधारात्मक उपाय के लिए आधुनिकी करण भी किया जाएगा।
बैठक में सितारगंज, किच्छा, नादेही एवं डोईवाला चीनी मिल में सिरे के उत्पादन को बेचने के लिए टेंडर के लिए दो तिथियां माह के 7 एवं 21 तारीक निर्धारित की। इस संबंध में कहा गया, इस व्यवस्था के अन्तर्गत लेबी के अनुसार चीनी की उठान होगी।
चीनी मिलों के स्टेबलिसमेंट, अनावर्तक व्यय कम करने के लिए सितारगंज चीनी मिल के ऐसे कार्मिक जो 50 वर्ष के हो चुके हैं और बीआरएस लेना चाहते हैं, बीआरएस योजना लाई जाएगी। यह प्रस्ताव सचिव स्तर की समिति के बाद मंत्रिमंण्डल में लाया जाएगा। बैठक में रिकवरी दर को बढ़ाने पर जोर दिया गया।