थोक विक्रेता रमेश सिंह ने बताया कि इस बार चाइनीज रंग और अन्य सामान नहीं आया है। बताया कि उन्होंने खुद भी इस बार चाइनीज सामान के लिये ऑर्डर नहीं किया था। सिंह ने बताया कि वह हर्बल देसी रंग और भारतीय कम्पनियों के ही उत्पाद बेच रहे हैं। वहीं, अंश नव बताया कि चाइनीज रंग न होने का त्योहार पर असर नहीं है। लोग रंग की खरीदारी करने लगे हैं।
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण का असर इस बार होली का बाजार पर भी नजर आ रहा है। इस बार बाजार से चाइनीज पिचकारियां, रंग और फैंसी आइटम गायब हैं। हालांकि, भारतीय कम्पनियों ने होली के लिये भरपूर उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं। होली पर हर साल चाइनीज रंग, पिचकारियां त्योहार से करीब दो माह पूर्व ही थोक विक्रेताओं तक पहुंच जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना के डर से चीनी सामान की आपूर्ति पर रोक का असर होली पर भी नजर आ रहा है।