बीजिंग। चीन ने अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट की आलोचना की है जिसमें बीजिंग को संभावित परमाणु संपन्न विरोधी के तौर पर दिखाया गया है और वाशिंगटन से कहा कि वह अपने परमाणु हथियारों को कम करने की प्रतिबद्धता का सम्मान करे। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चीन की सैन्य गतिविधि रक्षात्मक हैं और उसकी परमाणु शक्ति देश की सुरक्षा के लिये आवश्यक ‘‘न्यूनतम स्तर’’ के लिये है।
मंत्रालय के एक बयान में यह उम्मीद जताई गयी कि अमेरिका ‘‘शीत युद्ध की मानसिकता छोड़ेगा’’ और ‘‘अपने परमाणु निरस्त्रीकरण की विशेष एवं प्राथमिक जिम्मेदारी संभालेगा।’’
शुक्रवार को जारी अमेरिका की परमाणु नीति की समीक्षा में कहा गया कि वाशिंगटन बीजिंग को गलती से भी इस नतीजे पर पहुंचने से रोकना चाहता है कि परमाणु हथियार का कोई भी इस्तेमाल, सीमित ही सही, स्वीकार्य है।