मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के लोगों से बजट पर सुझाव देने का अनुरोध किया
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बजट सत्र किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण में जब विधानसभा होती है तो दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याएं सामने आती हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लोग देहरादून कम आ पाते हैं, गैरसैंण में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल पाता है। गैरसैंण को खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को सुधर जाने की नसीहत दी है। कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी। मंगलवार को सीएम आवास में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कहा कि राज्य में गुड गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया गया। इसके बावजूद भी कोई नहीं सुधरा तो उन पर कारवाई की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी यदि कुछ खामियां पाई जाती हैं और जनहित के कार्यों में लापरवाही मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विदित है कि गंभीर शिकायत मिलने पर सरकार दून के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रहे अरविंद कुमार पांडेय के विरुद्ध जहां विजिलेंस जांच बैठा चुकी है, वहीं भीमताल में गूल निर्माण में अनियमितताएं बरतने पर तीन इंजीनियरों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य के लोगों से बजट पर सुझाव देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जो भी सुझाव प्राप्त होंगे उनका बजट में विशेष ध्यान रखा जाएगा। बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी 2021 सुझाव देने का आखिरी दिन होगा। कोई भी व्यक्ति नियोजन निदेशालय की वेबासाइट http://budget-uk-gov-in/feedback पर सुझाव दे सकते हैं।