मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश का पहला फुल वर्चुअल होम स्कूल का किया वर्चुअल उद्घाटन
वर्चुवल उद्घाटन समारोह में अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका समेत देश विदेश के कई लोग जुड़े। संस्थान की संस्थापक रीना त्यागी ने कहा कि वर्चुअल होम स्कूल स्कूली शिक्षा के विकल्प के रूप में कार्य करता है। इससे बच्चे का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से देश के पहले फुल वर्चुअल होम स्कूल सीज ग्लोबल इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया। इस स्कूल के जरिये भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक गणित, विज्ञान, भारतीय शास्त्रीय संगीत, संस्कृति, कला और परंपराओं की शिक्षा दी जाएगी। इससे इन विषयों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि होम स्कूलिंग में परीक्षाएं तनाव मुक्त होती हैं और बच्चे में अपनी तैयारी के अनुसार परीक्षा देने का लचीलापन होता है। इस अवसर पर डॉ.संदीप मारवाह, डॉ.राधा सिंह, साउथ अफ्रीका से डॉ.स्टीव रार्मन, अमेरिका से डॉ.माइक लोकेट समेत कई लोग जुड़े रहे।