कमेटी राजधानी के विकास की तमाम संभावनाओं को टटोलकर एक रोडमैप सरकार के सामने प्रस्तुत करेगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कमेटी में विभिन्न शोध एवं अनुसंधान संस्थाओं के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।
उत्तराखंड में गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी का रोडमैप अब एक्सपर्ट कमेटी तैयार करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कमेटी के गठन का आदेश जारी कर दिया है। विधानसभा में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन करने की जानकारी दी।
ये एक्सपर्ट बताएंगे की गैरसैंण को राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कौन सी चुनौतियां सामने आएंगी और इन चुनौतियों से कैसे पार पाया जाएगा। मदन कौशिक के मुताबिक गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास का प्रस्ताव अभी कैबिनेट में भी आएगा।