मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 28 अक्टूबर को हरिद्वार में करेंगे प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 28 अक्टूबर को हरिद्वार में करेंगे उद्घाटन

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने बताया कि 252 मंडलों के कार्यकत्र्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रशिक्षण वर्ग 28 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक चलेंगे। 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में इसका उद्घाटन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार में हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति गैरोला ने 142 मंडलों में चार नवंबर तक चलने वाले प्रथम चरण के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। प्रशिक्षण का दूसरा चरण छह नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा। इस चरण में शेष 110 मंडलों में प्रशिक्षण होगा। इसका कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

भाजपा के मंडलों का प्रशिक्षण वर्ग 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार में इसका उद्घाटन करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में 20 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को नैनीताल के एक दिनी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 11 बजे नैनीताल पहुंच कर नैनी झील के संरक्षण के लिए लेक मॉनीटरिंग सिस्टम का लोकार्पण करेंगे।इसके बाद बीडी पांडे चिकित्सालय में विभिन्न नवाचार योजनाओं की शुरुआत करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री डॉ आरएस टोलिया प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में विभिन्न आधारभूत सुविधाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण करेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *