मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार शिक्षकों को डॉ. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार शिक्षकों को डॉ. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में राजकीय महिला पीजी कॉलेज हल्द्वानी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसडी तिवारी, वाणिज्य एवं विधि क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रोफेसर मोहन चंद्र पांडे, मानविकी के क्षेत्र में राजकीय पीजी कॉलेज रामनगर के प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार और साहित्य के क्षेत्र में ऋषिकेश पीजी कॉलेज के डॉ. सत्येंद्र कुमार को उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर चार शिक्षकों को डॉ. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को शोध के प्रति प्रोत्साहित करने और शिक्षा गुणवत्ता के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्य के क्षेत्र में प्रोफेसर दलबीर सिंह रावत के नाम पर छात्रवृत्ति दिए जाने की घोषणा की।

दून विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है, लेकिन पुरस्कार के योग्य व्यक्ति को मिलना चाहिए ताकि पुरस्कार की गरिमा बनी रहे और सम्मानित होने वाले शिक्षक खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। कार्यक्रम में भक्त दर्शन की दोनों पुत्रियां निर्मला नेगी और मीरा चौहान, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ बीएस बिष्ट, दीप्ति रावत, विधायक विनोद चमोली, विधायक दिलीप रावत, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, केडी पुरोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने किया।

डॉ भक्त दर्शन मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन से संबंध रखते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में उन्होंने उप शिक्षा मंत्री का दायित्व संभाला। वह प्रख्यात शिक्षाविद थे एवं कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।

डॉ भक्त दर्शन की पुत्री निर्मला नेगी ने समारोह में अपने पिता के बारे में बताया कि वह जब मंत्री बने तो उन्होंने बंगले से सुख सुविधाओं को हटवा दिया, ताकि सादगी पूर्ण जीवन जी सकें। मंत्री होने के बावजूद वह उन्हें ऑटो से स्कूल छोड़ने जाते थे। उनका गढ़वाली बोली से बहुत लगाव था। समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि डॉ. भक्त दर्शन कांग्रेस से चार बार सांसद रह चुके हैं। भाजपा सरकार में उनका स्मारक बनवाया गया है, साथ ही भक्त दर्शन द्वार का भी निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *