मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी की सड़कों के लिए 20 करोड़ की घोषणा की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कहा जमरानी बांध हल्द्वानी और तराई भाबर की रीढ़ है। प्रदेश और केंद्र सरकार का बहुत बड़ा काम है। उन्होंने इंदिरा हृदयेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंदिरा जी लालटेन लेकर विकास ढूंढने जा रही हैं, इसके लिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जो स्वयं वित्त मंत्री और कई सालों से विधायक रही हैं, वह आज यहां क्यों नहीं आईं। आज यदि वह इस कार्यक्रम में होती तो उन्हें विकास की जानकारी मिल जाती। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 113 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की रूपरेखा विस्तृत रूप से उनके समक्ष रखी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विकास कार्यों में कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने हल्द्वानी महानगर की सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को तत्काल एस्टीमेट भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हल्द्वानी का आईएसबीटी बहुत जल्द बनेगा। इसके लिए धरातल पर काम किया जा रहा है। सीएम ने रानीबाग चित्रसिलाघाट में बनने वाले विद्युत शवदाह गृह का भी शिलान्यास किया। सीएम ने कहा प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग लालटेन लेकर विकास ढूंढने जा रहे हैं, उन्हें बहुत जल्दी इसका जवाब मिल जाएगा। 18 मार्च को सभी 70 विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *