मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए जिलाधिकारियों को पूरी तरह से छूट दी

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि किसी के भी सामने भूखे का संकट पैदा नहीं होने दिया जाएगा। राज्य में जितने भी रजिस्टर्ड मजदूर हैं। उनके खातों में पैसा भेजना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहरों में कई बुजुर्ग दंपत्ति हैं, ऐसे भी हैं जो आमतौर पर  रेस्टोरेंट से भोजन मंगाते हैं। अफसरों को कह दिया कि उनकी भी चिंता करें।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रदेशवासियों का जीवन सबसे पहले है। सभी प्रदेशवासी अपने घरों में रहे।  सुरक्षित जीवन के लिए सबसे बड़ा आधार एकांतवाश है। घबराने की कोई बात नहीं है। सभी जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता प्रदेश में है और जरूरत पड़ेगी तो मोहल्ला-कालोनियों में इसे वितरित भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए जिलाधिकारियों को पूरी तरह से छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि जहां सख्ती की जरूरत है, जिलाधिकारी सख्ती बरतें। उन्होंने फिर प्रदेशवासियों से सुरक्षित जीवन के लिए अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। मंगलवार दोपहर सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है। जनता इसकी गंभीरता को समझे। कोई भी अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। अन्यथा ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती बरतेगी।

सीएम त्रिवेंद्र ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में प्रदेशवासियों से अपील भी की है। कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चुनौती से लड़ने के लिए आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है। सरकार ने सभी जरूरी सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था आदि सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह राशन, सब्जियां, फल, पेट्रोल-डीजल आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की अपील की। कहा कि केवल सरकार की हिदायतों को समझें। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सामूहिक प्रयास से कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय पाने पर अवश्य सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *