मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की सर्दी में कोरोना को लेकर अपील
भाजपा महानगर कार्यालय में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सीएम ने कोरोना मरीजों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि उत्तराखंड में 25 हजार कोरोना मरीज होंगे, लेकिन तब कुछ लोगों ने आलोचना की। आज मरीज 35 हजार हो गए हैं। सरकार के साथ समाज का हर वर्ग कोरोना से लड़ रहा है। लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। हम एक-एक मरीज को ट्रेस करना चाहते हैं, ताकि इसका फैलाव रोका जा सके।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोरोना को लेकर प्रदेशवासियों को चेताया है। उन्होंने कहा, कोरोना अभी पीक पर नहीं पहुंचा है। सर्दी का मौसम आने वाला है। इसमें फ्लू की ज्यादा आशंका रहती है इसलिए हमें और सावधानी बरतने की जरूरत है। जब तक दवा नहीं बनती तब तक हमें रेल की पटरियों की तरह एक-दूसरे से निश्चत दूरी बनाकर चलना है। एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम पहले की तरह गले मिलेंगे और हाथ भी मिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पीक पर नहीं पहुंचा। अभी ये और बढ़ सकता है। सर्दी के मौसम में हमें और सावधानी बरतने की जरूरत है। हमें खुद और अपनों को बचाना है। जो कोरोना से मर रहे हैं, हम उनके संस्कार तक नहीं कर पा रहे हैं। कहीं पर पुलिस तो कहीं स्वास्थ्य कर्मी शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इसलिए हमें अब और सचेत रहने की जरूरत है।