मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राफ्टिंग और नौकायन शुरू करने के निर्देश दिए
सीएम ने स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योग, कृषि, औद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन, वन, ऊर्जा जैसे विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को बैंकों से ऋण मिलने में परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राफ्टिंग और नौकायन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी विभागों से रोजगार पैदा करने वाली योजनाओं को प्राथमिकता देने को कहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सचिवालय में रोजगार सृजन से संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक की।
सीएम ने शिकायतों के तेजी से निस्तारण के लिये मुख्यमंत्री सचिवालय में एक क्विक एक्शन टीम गठित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कैम्पा के तहत समेकित कार्य योजना बनाकर चालीस हजार रोजगार पैदा किए जा सकते हैं।
उन्होंने इसके लिये इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोकल के लिये वोकल की अवधारणा के तहत एक डिस्ट्रिक्ट एक उत्पाद की प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा।