राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में एक गांव को बतौर स्मार्ट विलेज विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सीएचसी रायपुर व पीएचसी नया गांव पेलियो का चुनाव विवि ने किया है। बुधवार को विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र के नेतृत्व में टीम ने रायपुर अस्पताल का दौरा किया। वहां उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद शुक्ला से ओपीडी एवं आईपीडी में दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। पैथोलॉजी, इमरजेंसी, लेबर रूम, रेडियोलॉजी विभाग आदि का भी जायजा लिया। टीम में दून मेडिकल कॉलेज के डॉ. देबव्रत राय, डॉ. ऋचा सिन्हा, डॉ. शिव कुमार यादव भी थे।
सीएचसी रायपुर और पीएचसी नया गांव पेलियो अब मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होंगे। इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आइपीएचएस) के मानकों के अनुसार यहां उपलब्ध संसाधनों का विश्लेषण कर चरणबद्ध ढंग से कमियां दुरुस्त की जाएंगी। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की अगुवाई में यहां तमाम संसाधन व सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है।