राशन कार्ड में बदलाव के लिए पूर्ति विभाग व बैंक के काटने होंगे चक्कर
नया स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए दस के बजाय 17 रुपये खर्च करने होंगे। उत्तराखंड में पोर्टेबिलिटी राशन कार्ड निर्माण प्रक्रिया में पूर्ति विभाग अब बैंक ड्राफ्ट के अनुसार काम करने लगा है। राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड में नाम, पता आदि के बदलाव के लिए 25 रुपये का ड्राफ्ट बनाकर पूर्ति विभाग में देना पड़ रहा है।
अब राशन उपभोक्ताओं को राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति विभाग दफ्तर के साथ बैंकों के भी चक्कर काटने होंगे। स्मार्ट राशन कार्ड की नई गाइडलाइन के तहत राशन कार्ड में नाम, पता आदि बदलाव करवाने के लिए बैंक से 25 रुपये का ड्राफ्ट बनवाना अनिवार्य है।