उत्तराखंड में तीन और चार को बारिश की संभावना, मौसम फिर लेगा करवट
इससे पहले एक व दो फरवरी को राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जिले में कोहरे से यातायात संबंधी दिक्कत हो सकती है।उत्तराखंड में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है जिसकी वजह से राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप असर जारी है। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम केन्द्र ने राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। कोहरे में भी कमी आ सकती है, लेकिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी।
उत्तराखंड में करीब चार हफ्तों के बाद आखिर बारिश होने के आसार बने हैं। मौसम विभाग ने तीन और चार फरवरी को राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा व ऊपरी इलाकों में हिमपात की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन को गढ़वाल क्षेत्र के कुछ स्थानों व कुमाऊं में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। चार को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पांच को भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
राज्य में हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर आदि शहरों में कोहरे की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी देहरादून में भी धूप में तपिश की कमी रही। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुसीबतें कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही थीं कि अब सड़कों पर पाला जमने से शहरवासियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में सड़कों पर पाला जमने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी कई गुना बढ़ गई है।