सीएम कैम्प कार्यालय में चम्पावत जनपद को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित बोधिसत्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे हिमालय क्षेत्र को विकास की राह दिखा सकता है। इसकी शुरुआत चम्पावत जिले से की जाएगी, चम्पावत में सभी तरह की भौगोलिक परिस्थितियां मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विज्ञान और तकनीकी का उपयोग करते हुए इकोलॉजी- इकोनॉमी के बीच संतुलन बनाते हुए, उत्तराखंड हिमालयी राज्यों के लिए विकास का मॉडल बनेगा। इसकी शुरुआत चम्पावत जिले को एक मॉडल के तौर पर विकसित किए जाने के साथ होगी।
उन्होने कहा कि चम्पावत जनपद को आदर्श जनपद बनाने के लिए यूकास्ट नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है। चम्पावत में कार्बेट ट्रेल और आयुष ग्राम पर तेजी से काम किया जाए। साथ ही हैलीपेड बनाने की सम्भावना का अध्ययन किया जाए। यहां सिडकुल द्वारा छोटे इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित किए जा सकते हैं।
आईटीआई में रोजगार परक और बाजार की मांग आधारित कोर्सेज संचालित किए जाएंगे। राज्य सरकार चम्पावत में सङक और रेल कनेक्टीविटी विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों के सम्पर्क में है। बैठक में हैस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने कहा कि चम्पावत को विभिन्न क्लस्टरों के रूप में विकसित किया जा सकता है।