शत प्रतिशत को लगी पहली डोज
उन्होंने कहा कि राज्य में पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 77 लाख के करीब है। जबकि दूसरी डोज भी पचास प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना संक्रमण को रोकने में अभूतपूर्व सफलता पाई है और आगे भी संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शत प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है। रविवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है।