उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से टेक्नीशियन के 347 पदों पर नियमित नियुक्ति की जा सकेगी। प्रदेश में टेक्नीशियन संवर्ग की सेवा नियमावली न होने के कारण खाली पदों पर नियमित नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण अब तक संविदा और आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं ली जा रही थी।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में टेक्नीशियन पदों पर स्थायी भर्ती करने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग की टेक्नीशियन संवर्ग सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी है।
प्रदेश में टेक्नीशियन के 347 पद खाली हैं। सेवा नियमावली बनने से इन पदों पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नियमित नियुक्ति की जाएगी। टेक्नीशियन संवर्ग की नियमावली में ऑप्रेशन थियेटर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी, रेडियोलॉजी, रेडियो थैरेपी की सेवाओं को शामिल किया गया है। ये सभी पद समूह ग श्रेणी के होंगे। नियमित टेक्नीशियन का एक मेडिकल कॉलेज से दूसरे मेडिकल कॉलेज में तबादला भी किया जा सकेगा।