कैबिनेट बैठक में सात प्रस्तावों को मंत्रियों की मिली मंजूरी

कैबिनेट बैठक में सात प्रस्तावों को मंत्रियों की मिली मंजूरी

इसका इस्तेमाल अपनी आय बढ़ाने की गतिविधियों में लगा सकेंगी। जो चारा उपलब्ध होगा, उससे पशुओं का दूध बढ़ेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। योजना में पशुपालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर पैक्ड सायलेज चारा, मिश्रित पशु आहार और हेब्लाक्स उपलब्ध कराया जाएगा। पशुपालकों को चारे की उपलब्धता सहकारी समितियां, पशुपालन विभाग के केंद्रों, डेरी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था की गई है।

महिलाओं के सिर से पहाड़ में घास का बोझ हटाने को सीएम घस्यारी कल्याण योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस योजना का उद्देश्य पहाड़ों में घास का बोझ कम करने के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा देना है। सीएम आवास में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस अहम योजना समेत कुल सात मुद्दों को मंजूरी दी गई। सीएम घस्यारी कल्याण योजना से पहाड़ों पर पशुपालकों को रियायती दरों पर पशुचारा उपलब्ध होगा। महिलाओं की श्रम शक्ति बचेगी।

दो हजार से अधिक किसान परिवारों को उनकी 2000 एकड़ से अधिक भूमि पर मक्का की सामूहिक सहकारी खेती से जोड़ा जाएगा। एक साल में दस हजार मिट्रिक टन उत्पादन और आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। इसमें उत्पादन इकाई की कुल परियोजना लागत पर होने वाला पूंजीगत व्यय 19.06 करोड़ है। मक्का की फसल की महिलाएं सामूहिक सहकारी खेती कर सकेंगी। इससे किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे। बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि ऋण, कृषि उपकरण, बीज, उवर्रक उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी उपज का आवश्यक रूप से खरीद भी होगी। 90 से 120 दिन में मक्के की फसल करने के साथ ही किसान तिलहन, मटर, सब्जियों समेत अगेती बुआई कर अतिरिक्त लाभ कमा सकेंगे। चारा 670 सहकारी समितियों, 1000 राशन की दुकानों, चारा बैंक, सरकारी विपणन केंद्रों के जरिए बांटा जा सकेगा।

सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी। पर्वतीय क्षेत्रों में चार रुपये प्रति किलो और मैदानी क्षेत्रों में दो रुपये प्रति किलो अनुदान दिया जाएगा। मौजूदा समय में दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े 50 हजार दुग्ध उत्पादक योजना का लाभ ले रहे हैं।
कैबिनेट ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए दो नये पदों को मंजूरी दी। एक पद अपर परियोजना निदेशक तकनीकी का पद रखा गया है। इसके लिए सिंचाई, पेयजल विभाग में नियमित रूप से नियुक्त अधीक्षण अभियंता प्रतिनियुक्ति या सेवा स्थानान्तरण के रूप में आ सकते हैं। दूसरे अधीक्षण अभियंता के पद पर सिंचाई, पेयजल के अधिशासी अभियंता प्रतिनियुक्ति या सेवा स्थानान्तरण के रूप में आ सकते हैं।
अन्य फैसले
-वन भूमि पर दी गई लीजों के नवीनीकरण तथा नई लीजों के स्वीकृति को नीति एवं वन भूमि का मूल्य, वार्षिक लीज रेंट का निर्धारण
-उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन(प्रोत्साहन एवं सुविधा)(संशोधन) विधेयक 2021
-उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधीनस्थ सेवा नियमावली 2021 का प्रख्यापन
-कुंभ मेला को कोविड 19 के उपचार हेतु हरिद्वार दूधाधारी में 600 बेड का अस्पताल, इसमें 50 आईसीयू की व्यवस्था
-संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों में कार्यरत प्रबंधकीय शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *