कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज कहा कि वे लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिये पांच जुलाई को होने वाली उच्चतम न्यायालय की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने आज यहां विशेष आम बैठक के बाद कहा, ‘‘हम पांच जुलाई को होने वाली उच्चतम न्यायालय के अंतिम आदेश का इंतजार करेंगे।’’ उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए ने राज्य संघों को लिखा है और उन्हें सुनवाई से पहले ही इन्हें लागू करने को कहा है।
गांगुली ने कहा, ‘‘पत्र में जिक्र किया गया है कि आप बीसीसीआई के संविधान के गठन तक राज्य का संविधान नहीं बना सकते। हम सुनवाई का इंतजार करेंगे।’’