उत्तराखंड में भी जल्द पेश होगा बजट, जानें कब

उत्तराखंड में भी जल्द पेश होगा बजट, जानें कब

उन्होंने कहा कि यह बजट आम लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेगा। पिछले साल भी गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किया था, जिसमें लगभग 4900 हजार करोड़ का बजट पारित हुआ था। इसमें सीएम त्रिवेंद्र ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का ऐतिहासिक ऐलान भी किया था। उधर, कोविड महामारी के बावजूद सरकार जनवरी माह में सभी विभागों को शत-प्रतिशत बजट का भुगतान भी कर चुकी है। माना जा रहा है कि सरकार दो मार्च को बजट पेश कर सकती है। बजट में दस फीसदी तक का इजाफा होने की संभावना है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश करने के बाद अब उत्तराखंड सरकार के बजट की बारी है।  उत्तराखंड विधान सभा का बजट सत्र एक मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू होगा। फिलहाल सत्र की तिथि नौ मार्च तक तय की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र आहूत किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से सभी अफसरों को तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ‘आपका बजट आपका सुझाव’ के तहत राज्य के युवाओं, प्रबुद्धजनों, उद्यमियों, महिलाओं व बुजुर्गों से राय भी मांगी है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जितने भी महत्वपूर्ण सुझाव आएंगे, उन सभी को ध्यान में रख कर वर्ष 2021-22 का बजट तैयार किया जाएगा।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मोदी सरकार ने किसान और कृषि सुधारों को लेकर जो वायदे किए थे जो काम किये है उसकी झलक भी इस बजट में दिखती है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि गैरसैंण काे ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के बाद बजट सत्र के आयोजन का वादा किया था वो भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में विगत सालों में विकास ने रफ्तार पकड़ी है। पर्वतीय जिलों में सड़क, बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया गया है जिससे ग्रामीणों को इसका सीधा-सीधा लाभ पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *