BRO ने जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर 180 फुट लंबा बेली पुल बनाया
अधिकारियों के अनुसार 27 जुलाई को जिले के जौलजीबी सेक्टर में बादल फटने से नदियां और नाले उफान पर आ गए। एक बड़ा भूस्खल हुआ था और जौलजीबी-मुनस्यारी रोड का 50 मीटर लंबा एक पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हाल की बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित हुए करीब 20 गांवों को राहत प्रदान करते हुए जौलजीबी और मुनस्यारी सेक्टर को जोड़ने वाली एक सड़क पर 180 फुट लंबा बेली पुल बनाया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि बीआरओ ने 180 फुट लंबा पुल बनाने के लिए अपने संसाधन जुटाए। पुल 16 अगस्त तक सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो गया और इससे करीब 20 बाढ़ प्रभावित गांवों को पहुंच मिली है तथा जौलजीबी को मुनस्यारी से जोड़ दिया गया है।