देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को लिटिल बेबी नामक बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। वीके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एवं शेखर झा के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म ‘लिटिल बेबी’ का ट्रेलर देहरादून के एक स्थानीय होटल में रिलीज किया गया।
इस फिल्म की विशेषता यह है कि फिल्म का पूर्णत: फिल्मांकन उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में किया गया है। यही नहीं फिल्म में 90% कलाकार उत्तराखंड से ही हैं। यदि फिल्म की कहानी की ही बात की जाए तो फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों की पड़ताल करती एक खूबसूरत स्टोरी पर आधारित है। जिसमें पिता के किरदार में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रियांशु चटर्जी और उनकी बेटी के किरदार में गुलनाज सिंगापुरिया नजर आएंगे। जबकि फिल्म की निर्माता रिंकू सिंह एवं निर्देशक शेखर झा है।
फिल्म के लोकल लाइन प्रड्यूसर पूरन थापा ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण बीते 2 वर्षों में उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशंस पर क्या गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की खूबसूरती को बहुत ही नायाब तरीके से फिल्म में दर्शाया गया है। यही नहीं फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी खास तरजीह दी गई है। यही वजह है कि फिल्म में लगभग 90% कलाकार उत्तराखंड से ही हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। यह फिल्म 27 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज होने जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी संख्या में फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। उत्तराखंड अब बॉलीवुड निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है, जिसके चलते अब निर्माता स्विट्ज़रलैंड न जाकर उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। जो हम सभी उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व की बात है।
देहरादून में आयोजित ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन राकेश जैन, दिलीप सिंह रावत एवं फिल्म से जुड़े कलाकार नवनीत गैरोला, संजय गुप्ता, बद्रीश छाबड़ा, एसपीएस नेगी एवं अभिषेक मेंदोला आदि उपस्थित थे।