बॉलीवुड एक्ट्रेस से ठगी के आरोप में हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी को ठगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क इसका खुलासा करते हुए कहा कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर क्राइम यूनिट ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई कर विभाग का अधिकारी बताकर ईशा शरवानी से ठगी की थी. गौरतलब है कि ईशा इस समय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रह रहीं हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने ईशा से आवेस्टर्न यूनियन और आरआईए मनी ट्रांसफर के माध्यम से 5,700 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी तक़रीबन तीन लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे.” मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली के विकासपुरी में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर खोलकर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को नकली टैक्स अफसर बनकर वीओआईपी कॉल करते थे,टैक्स में गड़बड़ी बताकर ठगी करते थे,

आपको बता दें कि ईशा ने साल 2005 में आई फिल्म ‘किसना’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में वेविवेक ओबेरॉय के साथ नजर आई थी. इसके अलावा ईशा ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘डेविड’ और ‘करीब करीब सिंगल’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ईशा की भ फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *