ऐसे में लोगों को एकत्रित कर सामूहिक रक्तदान शिविर आयोजित करना संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं लोग खुद भी स्वैच्छिक रक्तदान को कम आगे आ रहे हैं। ऐसे में स्थिति जटिल होती जा रही है। जिससे मरीजों को दिक्कत होना स्वाभाविक है। इसके लिए शहर के ब्लड बैंकों ने लोगों से अपील की है कि वह एक-एक कर ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए आएं। जिससे मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
कोरोना की वजह से ब्लड बैंकों में धीरे-धीरे खून की कमी होती जा रही है। कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले इसके लिए राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ को कम करने की सलाह दी है।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री का कहना है कि अस्पताल के ब्लड बैंक में अभी ब्लड उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में दिक्कत हो सकती है। इसलिए लोगों से अपील है कि वह भीड़ में न आकर छोटे समूह में रक्तदान करें। इसके अलावा सिटी ब्लड बैंक के प्रबंधक कैलाश भारती समेत तमाम अस्पतालों के ब्लड बैंक प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि शिविर लगाना अभी संभव नहीं है। इसीलिए वह ब्लड बैंक आकर रक्तदान करें जिससे मरीजों को दिक्कत ना आए।