उत्तराखंड में आज सेवा कार्यक्रम चलाएगी भाजपा, 70 स्थानों पर होगा स्लाइड शो
उनकी क्वारंटीन की अवधि भी आज पूरी हो गई है। अब वह प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से पार्टी में फिर सक्रिय होंगे। इस दिन वे सबसे पहला कार्य सुबह अपने आवास पर हरसिंगार का पौधा रोपण करेंगे। वहीं, कांग्रेस पीएम मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा कार्यक्रम चलाएगी। 70 स्थानों पर पीएम मोदी के जीवन पर स्लाइड शो होंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगत कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा है कि पिछले छह साल से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।
पीएम, केंद्र के सहयोग से स्थापित हुए विकास के नए आयाम – सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जारी बधाई संदेश में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने करीब एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की हैं।
इसमें रेल परियोजना से लेकर भारत माला तक के काम शामिल हैं। पीएम मोदी की भगवान केदारनाथ मेें गहरी आस्था है और प्रधानमंत्री के प्रयास से केदार धाम को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का काम किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामना दी है।