भाजपा ने किसान, महिला और युवा मोर्चा को सौंपी गांवों की जिम्मेदारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि गांवों में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार मुस्तैदी से जुटी हुई है। भाजपा संगठन भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायकों और जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि व्यक्तिगत रुप से भी गांवों की चिंता करें। विधायक निधि व सरकारी योजनाओं के अलावा व्यक्तिगत प्रयासों और विभिन्न कंपनियों के सीएआर फंड की मदद से गांवों में सुविधाएं विकसित करने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने पार्टी की ओर से सेवा ही संगठन के तहत किए जा रहे सेवा कार्यों का ब्योरा भी दिया।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार से चिंतित भाजपा संगठन ने भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए गांवों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में भाजपा ने किसान, महिला व युवा मोर्चा को गांवों की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी के इन तीनों मोर्चों के कार्यकर्त्ता ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समितियों की मदद करेंगी। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर वितरण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, राशन किट की व्यवस्था समेत अन्य कार्यों में सहयोग करेंगे।
भाजपा की ओर से मंत्री, विधायकों के कोविड संबंधी कार्यों का आकलन से संबधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस वक्त जनसामान्य की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। इसी क्रम में मंत्री, विधायकों को अधिक सक्रिय रहने को कहा गया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट या किसी अन्य प्रयोजन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। जहां तक चुनाव में टिकट की बात है तो जनता के बीच सक्रियता समेत तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस बारे में पार्टी नेतृत्व निर्णय लेता है।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने वैक्सीन को लेकर पोस्टर प्रदर्शनी को ढोंग, मिथ्या, आडंबर और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि वैक्सीन के तकनीकी और व्यवहारिक पक्ष को समझे बिना कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। कांग्रेस को पहले इसके तथ्यों को समझने की जरूरत है, क्योंकि कई मामलों में वह बिना सोचे-समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है। भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों से बंधे होने के साथ ही टीके को बर्बाद होने से बचाने के लिए ही वैक्सीन बाहर भेजी।