भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू
उत्तराखंड में भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक के चुनावों में विजय रथ पर सवार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में तो पार्टी ने 70 में 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। इतना बड़ा बहुमत किसी भी पार्टी के लिए चरमोत्कर्ष से कम नहीं है। ऐसे में यह टेंपो बनाए रखने की चुनौती पार्टी के सामने है। यदि 2022 में होने वाले विस चुनाव में उसकी एक भी सीट कम हुई, तो माना जाएगा कि सीटें घटी हैं। लिहाजा, 2017 जैसा प्रदर्शन फिर से दोहराने के लिए पार्टी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। इसे देखते हुए आज की ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उत्तराखंड विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब अलर्ट मोड में है। भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश की मौजूदगी में कुछ ही देर में प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें विस चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा। साथ ही पार्टी में अनुशासन समेत अन्य मसलों पर भी विमर्श कर आगे की रणनीति तय किए जाने की संभावना है। बता दें बैठक के लिए केद्रीय मंत्री निशंक और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहुंच चुके हैं।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
-विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगा फोकस।
-चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी।
अनुशासनहीनता के मामलों के मद्देनजर विधायकों के लिए गाइडलाइन हो सकती है तय।
-कोर कमेटी आगामी कार्यक्रमों पर भी लगा सकती है मुहर।