एक बार फिर उत्तराखंड की जनता को छलने मैदान में उतर चुके हैं बीजेपी-कांग्रेस के नेता: भावना पांडे

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी के लिए मशहूर भाजपा और कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना मतलब साधने की सियासत करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर सवाल उठाते हुए भावना पांडे ने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख पिछले कुछ महीनों के भीतर ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चार चक्कर लगा दिये। इससे पहले इतनी जल्दी-जल्दी प्रधानमंत्री को कभी उत्तराखंड और यहाँ के लोगों की याद नहीं आयी।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेतागण पिछले 21 वर्षों से उत्तराखंड में झूठ बोलने की राजनीति करते आये हैं। इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फ़र्क़ होता है।

उन्होंने कहा कि दलबदलू नेताओं के समर्थन से प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं और यहाँ की महिलाओं के हित के लिए कोई कार्य नहीं किया जिस वजह से आज प्रदेश का युवा एवँ मातृशक्ति सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हैं। आज भाजपा के प्रति प्रदेश की जनता में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को बस अपने पद का लालच है, जनता और उसकी तकलीफों से कांग्रेस व उसके नेताओं को कोई सरोकार नहीं है। इसी का ताजा उदाहरण हरीश रावत हैं जो मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए अपनी पार्टी को ही ब्लैकमेल करते दिखे।

भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस की नीयत पर उंगली उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नज़दीक आता देख ये दोनों दल एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को छलने मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड की जनता को सावधान करते हुए कहा कि एक बार फिर ये नेता आपके दरवाजे पर आएंगे और झूठे सब्जबाग दिखाएंगे मगर अपने विवेक का इस्तेमाल कीजिएगा।

जनता कैबिनेट पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अब समय बदल रहा है, बीजेपी और कांग्रेस को इस बार विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड के बेरोजगार युवा और पीड़ित महिलाएं बीजेपी और कांग्रेस के कर्मों का हिसाब करेंगें और इन मतलबी दलों को सबक सिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *