भूस्खलन का अध्ययन करने नैनीताल पहुंची इसरो की टीम

नैनीताल। बलियानाले में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते इसरो की टीम आज नैनीताल पहुंच गई है। इस दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। टीम 1.5 करोड़ रुपये कीमत के ड्रोन से बलियानाला की स्टडी कर रही है। वहीं बलियानाले के मुहाने पर स्थित 26 परिवारों ने स्वेच्छा से अपने घर खाली करके ताले लगा दिए थे।

उधर, बलियानाले में हो रहे भूस्खलन के चलते संवेदनशील क्षेत्र के रूप चिन्हित मेजर राजेश अधिकारी जीआईसी को शिफ्ट करने को लेकर हो रही कवायदों पर अभिभावक संघ मुखर हो गया है। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जताई। कहा कि स्कूल में दूरदराज गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं।

विद्यालय का हल्द्वानी मार्ग से लगा हुआ विज्ञान ब्लॉक पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। अगर विद्यालय को विस्थापित करने की इतनी ही आवश्यकता है तो उसे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, संकुल संसाधन केंद्र एवं जीजीआईसी तल्लीताल में संचालन की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संघ न्यायालय की शरण लेगा। इस दौरान संघ के चंद्रप्रकाश खन्ना, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुनीता, तुलसी, रजनी, रमेश तिवारी, रूपा आर्या, भुवन चंद्र, दीपेंद्र सिंह, भगवान सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *