भावना पांडे ने कहा- जबतक बेरोजगार युवाओं को उनका अधिकार नहीं मिल जाता उनका समर्थन व सहयोग यूँ ही जारी रहेगा

बीते 6 महीनों से आंदोलनकारियों को समर्थन देती आ रही हैं जेसीपी मुखिया भावना पांडे

 

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों को सहयोग देते हुए उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की।

गौरतलब है कि जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे बीते 6 महीनों से आंदोलनकारियों को समर्थन देती आ रही हैं। वहीं अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के आंदोलन को सहयोग देने भी वे आगे आईं हैं।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों ने फोन कर उनसे आंदोलन को समर्थन देने की बात कही थी, जिसके बाद तत्काल वे इन युवाओं को समर्थन देने पहुंचीं।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे के अनुसार पिछले दो दिनों से वे अपने ख़र्च पर एनएचएम कर्मचारियों के चाय-नाश्ते व भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहीं हैं। इन एनएचएम कर्मचारियों में पहले दिन लगभग 1200 युवा एवँ दूसरे दिन लगभग 900 युवा आंदोलन के दौरान मौजूद रहे।

बता दें कि जनता कैबिनेट पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे पिछले 1 महीने से पीआरडी के बेरोजगार जवानों एवँ महिलाओं के धरने-प्रदर्शन को समर्थन दे रही हैं। इस दौरान भावना पांडे के द्वारा पीआरडी जवानों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही धरना स्थल पर बिस्तर, रज़ाई, गद्दे, टैंट, तिरपाल व ठंड से बचने के लिए अलाव की लकड़ी आदि का इंतजाम भी करवाया गया।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ये युवा बेरोजगार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उत्तराखंड के सभी तेरह जनपदों से आये ये बेरोजगार युवा अपने परिचितों से उधार रुपये लेकर यहाँ तक पहुंचे हैं किंतु अब इनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। जिस वजह से वे इन बेरोजगार युवाओं की हर तरह से मदद कर रही हैं।

देहरादून में पिछले 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे इन आंदोलनकारियों में 400 रुपये तनख्वाह पाने वाली पाटनदाइयाँ, स्वास्थ्य दाइयाँ, आशा कार्यकत्रियां, एनआईओएस-डीएलएड शिक्षक संघ, प्रेरक शिक्षक, पीआरडी जवान, उद्यान सहायक प्रशिक्षित बेरोजगार युवा, सहायक लेखाकार संगठन, दंत चिकित्सक एवँ बेरोजगार फार्मासिस्ट, उपनल कर्मी एवँ पिटकुल के बेरोजगार युवा संगठन आदि शामिल हैं।

बताते चलें कि जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे पूरे उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हित के लिए कार्य कर रहीं हैं और उनकी आवाज़ बनकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ रही हैं। भावना पांडे का कहना है कि जबतक आंदोलनकारियों की मांगों को सरकार मान नहीं लेती और जबतक बेरोजगार युवाओं को उनका अधिकार नहीं मिल जाता उनका समर्थन व सहयोग यूँ ही जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *