भावना पांडे ने की मांग, धरना स्थल को जल्द से जल्द बदला जाए

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे सदैव समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहती हैं। अपने इसी जनसेवी स्वभाव के चलते वे धरना दे रहे आंदोलनकारी युवाओं व महिलाओं की मदद करती आ रही हैं और उन्हें हर तरह से सहयोग एवँ समर्थन दे रही हैं।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गाँधी पार्क के बाहर अपनी मांगों को लेकर कईं महिलाएं एवँ बेरोजगार युवा बीते काफी दिनों से धरना दे रहे हैं। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे लगातार इन आंदोलनकारी युवाओं व महिलाओं की आवाज़ को उठा रही हैं व इनके हक़ की लड़ाई लड़ रही हैं।

जेसीपी अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे का कहना है कि वे पिछले आठ महीनों से लगातार देहरादून में जारी आठ धरने-प्रदर्शनों को अपना सहयोग व समर्थन दे रही हैं। धरना देने वालों में 400 रुपये तनख्वाह पाने वाली पाटनदाइयाँ, एनआईओएस-डीएलएड शिक्षक संघ, प्रेरक शिक्षक, पीआरडी जवान, उद्यान विभाग के बेरोजगार युवा, सहायक लेखाकार संगठन, दंत चिकित्सक एवँ बेरोजगार फार्मासिस्ट युवा संगठन शामिल हैं।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे के द्वारा धरना दे रहे इन आंदोलनकारियों को लगातार सहयोग दिया जा रहा है एवँ इनकी हर संभव मदद की जा रही है। इसी के चलते जेसीपी अध्यक्ष के द्वारा आंदोलनकारियों के दो वक़्त के भोजन-पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है। यही नहीं चाय-नाश्ते से लेकर टैंट, बिस्तर, रज़ाई व अलाव के लिए लकड़ी आदि का इंतजाम भी कराया जा रहा है। भावना पांडे के द्वारा दो जगह धरना स्थलों पर ये व्यवस्था करवाई जा रही है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि वे पिछले आठ महीनों से प्रदर्शकारियों संग चट्टान की तरह खड़े रहकर अपना समर्थन दे रही हैं। इस दौरान वे पिछले दो महीनों से उत्तराखंड सरकार से मांग करती आ रही हैं कि धरना स्थल को बदल दिया जाए किन्तु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती।

भावना पांडे ने कहा कि वे पिछले काफी समय से धरना स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन मजबूर आंदोलनकारियों की बात सुनने की जगह लगातार स्थानीय प्रशासन के द्वारा इन पर दबाव बनवा रही है, जिसके चलते पुलिस के द्वारा बार-बार आकर धरना दे रहे युवाओं व महिलाओं को तंग किया जा रहा है।

जेसीपी अध्यक्ष का कहना है कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि उत्तराखंड का भविष्य बेरोजगार होकर सर्दी के मौसम में सड़कों पर धरना देने को विवश हैं व राज्य की मातृशक्ति को अपना घर छोड़कर अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतारना पड़ रहा है किंतु राज्य सरकार व उसके नुमाइंदे निर्दयी बने तमाशा देख रहे हैं।

जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए सरकार को चेताया कि अभी भी समय है, सरकार इन आंदोलनकारियों की बात सुने और इनकी मांगों को मानें अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में यही मातृशक्ति एवँ बेरोजगार युवा भाजपा के कर्मों का हिसाब करेंगे और बीजेपी- कांग्रेस जैसे मतलबी दलों को सबक सिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *