देहरादून। राजधानी देहरादून के गाँधी पार्क के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय करते हुए उत्तराखंड सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़ी साज़िश की जा रही है एवँ उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। ये कहना है जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को जारी अपने एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार व स्थानीय प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं को जबरन परेशान कर रहा है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिसकर्मी बार-बार धरना स्थल पर आकर अनशन कर रहे बेरोजगार युवाओं को तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी पुलिस कर्मी धरना स्थल पर लगे तंबुओं को तोड़ देते हैं, तो कभी ऊपर लगी तिरपाल को ही उठा ले जाते हैं। मजबूरन इन युवाओं को सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा धरना स्थल के पास बने सुलभ शौचालय को समय से पूर्व ही बंद करवा दिया जाता है। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, जिससे धरना स्थल पर मौजूद बेरोजगार युवाओं को परेशानी हो।
भावना पांडे ने आंदोलनकारी युवाओं की पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा कि गाँधी पार्क के बाहर धरना दे रहे इन आंदोलनकारी युवाओं में कईं युवतियां एवँ महिलाएं भी शामिल हैं। बीती शाम अचानक सुलभ शौचालय बंद कर दिए जाने से इन आंदोलनकारी महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ा।
भावना पांडे ने कहा कि गांधी पार्क के बाहर धरना देने वाली पीआरडी की महिलाओं ने अपना दुःख व तकलीफ व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि सुलभ शौचालय बंद हो जाने से उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सर्दी के इस मौसम में उन्हें तंग होना पड़ रहा है। भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार एवँ स्थानीय प्रशासन से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर आंदोलनकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार क्यों किया जा रहा है।