भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया के खिलाफ कसी कमर

कुआलालम्पुर। पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।गोलकीपर सविता की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस साल स्पेन का सफल दौरा किया जिसमें उसने मेजबान और विश्व कप 2018 कांस्य पदक विजेता को 5 . 2 से हराया , दो बार ड्रा खेला और एक मैच गंवाया।

भारतीय टीम ने विश्व कप उपविजेता आयरलैंड से 1.1 से ड्रा खेला और 3.0 से उसे हराया।भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा , हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं होता। उसके लिये काफी अनुशासन और जिम्मेदारी लेने की जरूरत होती है । मैं इसके लिये मेहनत कर रहा हूं । हमारी चुनौती विरोधी टीम से नहीं बल्कि खुद से है।
पिछली बार भारत और मलेशिया का सामना 2017 एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत ने राउंड राबिन लीग 2 . 0 से और चीन के खिलाफ फाइनल जीता था।दोनों टीमों के बीच मैच हर एक दिन छोड़कर होंगे।फाइनल 11 अप्रैल को खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *