भारत ने 2 गोल्ड सहित जीते 6 पदक

नयी दिल्ली। लवलीना बोरगोहेन और नीरज ने रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता जबकि गौरव सोलंकी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में छह पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते।

Boxing Federation@BFI_official

Media Watch!👀 Today’s Morning papers talk about & ‘s gold medal wins at Umakhanov Memorial.
.
Check them out here👇
. @toisports
.

View image on Twitter
See Boxing Federation’s other Tweets

एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मिडिलवेट (75 किलो) के सेमीफाइनल में रूस की अन्ना अनफिनोजिनोवा ने 3 . 2 से हराया। उसे कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। गोविंद साहनी (49 किलो) और जानी (60 किलो) को भी कांस्य पदक मिले। गोविंद को रूस के कुर्बान बेरांबेकोव ने 4 . 1 से शिकस्त दी। जानी को रूस की नताल्या शादरिना ने इसी अंतर से हराया।

 

लवलीना ने 69 किलो वर्ग में असुंता कैनफोरा को 3.2 से मात दी। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 57 किलोवर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन अलेसिया मेसियानो को 3 . 0 से मात दी। गौरव सोलंकी को उजबेकिस्तान के अब्दुलखाय शाराखमातोव ने 5 . 0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *