मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आज उम्मीद जतायी कि उनकी टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत से बढ़े आत्मविश्वास का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में करेगी जिसमें उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 और एकमात्र टी 20 मैच में शिकस्त दी थी।
मोर्गन ने कहा, ‘‘जब आप उपमहाद्वीप की टीम के खिलाफ खेलते है तो आपको अलग तरह की चुनौतियों से पार पाना होता है। वे हमें , दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को स्पिन, रिवर्स स्विंग और दूसरी अन्य चुनौती पेश करते हैं। हम अपने ग्रीष्मकालीन सत्र के मध्य में है और हमने काफी क्रिकेट खेली है। उम्मीद है कि हम ऐसी चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में मिली सकारात्मक चीजों को हम अलग कर रहे हैं। उस श्रृंखला से हमें कई सकारात्मक चीजें मिली। आप उस आत्मविश्वास और अनुभव का चतुराई से इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें कुछ दिनों का विश्राम मिला जिसकी टी 20 या एकदिवसीय से पहले हमें जरूरत थी।’’ मोर्गन ने कहा, ‘‘भारत एक मजबूत टीम है और उन्हें हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।’’