नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने सोमवार को निरस्त्रीकरण, अप्रसार और हथियारों पर नियंत्रण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर भारत-चीन द्विपक्षीय वार्ता के छठे दौर के दौरान इन मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव (निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले) इंद्र मणि पांडेय ने किया वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक राजदूत फू कांग ने किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने निरस्त्रीकरण, अप्रसार और हथियार नियंत्रण से संबंधित परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने भविष्य में नियमित अंतराल पर बातचीत जारी रखने का फैसला किया।
राजदूत फू कांग ने अगले दौर की बातचीत के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल को परस्पर सुविधाजनक समय पर बीजिंग आने का आमंत्रण दिया। इस बीच राजनयिक सूत्रों ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अगले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर सितंबर में बीजिंग का दौरा कर सकते हैं।