कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा कि घरेलू हिंसा का मामला दायर करने और उसके खिलाफ बेवफाई का आरोप लगाने से पहले उसने कारण जानने की कोशिश की थी। घरेलू हिंसा और क्रिकेटर पर बेवफाई की एक शिकायत के बाद गैर जमानती और जमानती धाराओं के तहत कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया है। बता दें कि, टीवी चैनलों पर‘ अपने बच्चे और परिवार की खातिर सुलह’ की शमी की अपील के बाद हसीन जहां का यह बयान सामने आया है।
इससे पूर्व टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आज क्रिकेटर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और बेवफाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हसीन ने कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी को लिखित शिकायत दी जिसे उन्होंने प्राथमिकी के समकक्ष बताया।
त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें क्रिकेटर की पत्नी से शिकायत मिली है जहां उन्होंने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हमने अभी फैसला नहीं किया है कि किस धारा में मामला शुरू किया जा सकता है।’ त्रिपाठी से मिलने के बाद हसीन जहां ने कहा कि उन्होंने अपनी आपबीती पुलिस को बताई है और अधिकारी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।