दोहा। तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही बातचीत अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के समय को लेकर अटक गयी है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि विदेशी सैनिकों की वापसी के अहम मुद्दे पर बातचीत अटक गयी।
तालिबान और अमेरिका के शांति दूत जलमय खलीलजाद ने हाल के महीनों में दोहा में कई दौर की बैठकें की हैं ताकि अफगानिस्तान में चल रहे युद्ध को समाप्त किया जा सके।
दोहा में तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि दोनों पक्ष मतभेदों को कम करने के लिए और एक ऐसी समयसारणी के लिए समझौते को लेकर प्रयासरत रहे हैं जो दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो। शाहीन ने कहा कि लेकिन यह अब तक हासिल नहीं हो सका है।