भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने ये फैसला किया है कि अब से भारतीय टीम के चयन से पहले ही खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा। बोर्ड ने ये फैसला खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट में फेल होने के मद्देनजर विषम स्थिति से बचने के लिए लिया है।
हाल ही में मोहम्मद शमी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि वो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके थे। इसी के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में अंबाती रायुडू का नाम भी शामिल था, लेकिन वो भी फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे। वहीं संजू सैमसन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वे भी यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर किए गए। भविष्य में ऐसी परिस्थितियां न बने इसी वजह से बोर्ड ने अब ये फैसला किया है।